Thursday, August 16, 2018

Atal Ko Naman

उस कवि को नमन है
उस छवि को नमन है
इस सदी के पटल पर
   जो चलता गया वो
        अमन की डगर पर
इस अगर और मगर के नगर में
उस अटल को नमन है !
मुकेश कुमार